पूर्व विधायको का प्रतिनिधिमंडल ने CM योगी से किया मुलाकात , शीघ्र होगा EX MLA का सम्मेलन


पूर्व विधायको का प्रतिनिधिमंडल ने CM योगी से किया मुलाकात , शीघ्र होगा EX MLA का सम्मेलन
लखनऊ । आज पूर्व विधायक एवं विधान परिषद सदस्य वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष ओ पी सिंह महामंत्री सिराज मेंहदी इंसाराम अली सहित 11  पदाधिकारी ने माननीय मुख्यमंत्री जी से मुलाकात कर मांग पत्र दिया 
माननीय मुख्यमंत्री जी ने पूर्व विधायकों के साथ सभी बिंदुओं के मांग पत्र पर सैद्धांतिक सहमति जताते हुए शीघ्र मांगो पर विचार करने पर आश्वस्त किया ।
माननीय मुख्यमंत्री जी से वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने मांग किया कि हम जल्द ही एक पूर्व विधायकों का सम्मेलन बुलाएंगे जिसमें आप मुख्य अतीथा के रूप में आए माननीय मुख्यमंत्री जी ने इसकी भी सिद्धांतिक सहमति प्रदान किया 
हम लोगों की बातें सुनने के लिए वेलफेयर सोसाइटी माननीय मुख्यमंत्री जी का हृदय से धन्यवाद और स्वागत करती है और आशा करती है कि शीघ्र हमारी मांगे सकारात्मक रूप से विचार करते हुए पूरा करने का कृपा करेंगे ।

Post a Comment

0 Comments