विकास कार्यो के लिए DM से मिली सांसद प्रिया सरोज

आरिफ़ हुसैनी
जौनपुर । शुक्रवार को मछलीशहर की तेज़ तर्रार युवा सांसद प्रिय सरोज ने जिलाधिकारी दिनेश चंद्र से भेंट कर मछलीशहर संसदीय क्षेत्र की सभी विधानसभा क्षेत्रों से जुड़े प्रमुख विकास कार्यों पर चर्चा की गई।

इस मौके पर सांसद प्रिय सरोज ने केराकत में प्रस्तावित सड़कों, स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति, सफाईकर्मियों की नियुक्ति और भ्रष्टाचार की शिकायतों को उठाया गया। जफराबाद में अधूरी पड़ी 256 सड़कों के कार्यों की प्रगति पर बात हुई।

विधानसभा मछलीशहर और विधानसभा मड़ियाहूं में कुछ लघु सेतु और कुछ नव निर्माण सड़क एवं पुल प्रस्तावित था परंतु उसे पर कोई काम नहीं हुआ।

मछलीशहर बधवा बरावा में नए विद्युत उपकेंद्र की आवश्यकता पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

Post a Comment

0 Comments