राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया ‘कर्मकुम्भ’ का लोकार्पण – महाकुंभ 2025 की गाथा जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सिंह की लेखनी से


(सोहराब)
जौनपुर, 07 अक्टूबर 2025 – उत्तर प्रदेश की माननीय राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी ने सोमवार को पूर्वांचल विश्वविद्यालय के संगोष्ठी भवन में जौनपुर के जनप्रिय एवं लोकप्रिय प्रशासक, जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र सिंह की बहुप्रतीक्षित पांचवीं पुस्तक ‘कर्मकुम्भ’ का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर पुस्तक विमोचन समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने कहा कि ‘कर्मकुम्भ’ केवल एक पुस्तक नहीं, बल्कि 2025 के दिव्य एवं भव्य महाकुंभ का सजीव दस्तावेज है, जिसमें प्रशासनिक दूरदर्शिता, प्रबंधन कुशलता और अहर्निश जनसेवा का अद्वितीय चित्रण किया गया है।
उल्लेखनीय है कि पुस्तक विमोचन से पूर्व जिलाधिकारी डॉ0 सिंह ने उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को भी ‘कर्मकुम्भ’ की प्रति शिष्टाचारपूर्वक भेंट की थी तथा उनका आशीर्वाद एवं प्रेरक मार्गदर्शन प्राप्त किया था।
डॉ0 सिंह ने पुस्तक को महाकुंभ जैसे विश्वविख्यात आयोजन में मुख्यमंत्री जी के सफल एवं कुशल नेतृत्व का परिणाम बताया। इसमें समाज के सभी वर्गों के प्रति प्रशासनिक संवेदनशीलता का गहन चित्रण किया गया है। सांस्कृतिक दृष्टि से भी यह पुस्तक महाकुंभ के अद्भुत तथ्य और कथ्यों का संकलन प्रस्तुत करती है, जिसे पाठकों व विद्वानों से व्यापक सराहना प्राप्त हो रही है।

Post a Comment

0 Comments