जौनपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा-2150 ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्मदिवस मनाया जहां मुख्य अतिथि नीलमणि श्रीवास्तव रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये अवधेश श्रीवास्तव ने कहा कि जिले में स्व. शास्त्री जी की प्रतिमा शासन द्वारा जौनपुर में लगना चाहिए। मुख्य अतिथि नीलमणि श्रीवास्तव ने शास्त्री जी के योगदान के बारे में बताते हुए कहा कि उनका जन्म एक गरीब परिवार में हुआ था। वह बहुत ही ईमानदार व्यक्तित्व की धनी थे। राष्ट्रीय महासचिव पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि शास्त्री जी की प्रतिमा लगाने को लेकर प्रशासन एवं सदर विधायक/मंत्री गिरीश चन्द्र यादव से मिलकर पूरे समाज की तरफ से ज्ञापन दिया जायेगा जिससे अगले साल हम लोग एक भव्य प्रतिमा पर पूरे जिले के कायस्थ एकजुट होकर एक साथ भव्य जयंती समारोह का आयोजन किया जायेगा। महिला शाखा की जिलाध्यक्ष तूलिका श्रीवास्तव ने कहा कि महिला शाखा की प्राथमिकता पूरी तरह से शास्त्री जी की प्रतिमा को स्थापित करने पर रहेगा।
इस दौरान हरीश चन्द्र श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष शरद चन्द्र श्रीवास्तव, महिला प्रदेश उपाध्यक्ष कल्पना श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष डा. विजय श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष शिवांशु श्रीवास्तव, संगठन सचिव दीपक श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष मनीष अष्ठाना, सचिव नीरज श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, रश्मि श्रीवास्तव, ज्योति श्रीवास्तव, जिला महासचिव नवनीत श्रीवास्तव सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया।
0 Comments