सरायख्वाजा, जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 29वें दीक्षांत समारोह छह अक्तूबर को है जिसकी अध्यक्षता कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल करेंगी। इसकी तैयारी बैठक को लेकर कुलपति ने शुक्रवार को समीक्षा बैठक करके बिन्दुवार समीक्षा किया। साथ ही समिति के संयोजकों ने अपनी प्रगति से अवगत कराया।
कुलपति ने सभी संयोजकों को समयबद्धता और अनुशासन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश देते हुये कहा कि दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय की गरिमा से जुड़ा हुआ आयोजन है, इसलिए किसी भी स्तर पर कमी नहीं होनी चाहिए। सभी संयोजकों ने आश्वस्त किया कि तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और समारोह को सफल बनाने के लिए सभी विभाग मिलकर कार्य कर रहे हैं।
इस अवसर पर कुलसचिव केश लाल, उप कुलसचिव बबिता सिंह, प्रो. मानस पांडेय, प्रो अविनाश पाथर्डीकर, प्रो. अजय द्विवेदी, प्रो. राजेश शर्मा, प्रो. देवराज सिंह, प्रो. प्रमोद यादव, प्रो. अजय प्रताप सिंह, प्रो. सदीप सिंह, प्रो. राजकुमार समेत सभी संयोजक शिक्षक, अधिकारी आदि मौजूद थे।
0 Comments