100 यूपी बटालियन एनसीसी का दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर जारी, तीसरे दिन कैडेट्स ने सीखी अनुशासन व आपदा प्रबंधन की सीख

वाराणसी। 100 यूपी बटालियन एनसीसी द्वारा आयोजित दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर (कैम्प नं.-326) संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल, कोईराजपुर में जारी है। आज शिविर के तीसरे दिन की शुरुआत पी.टी. (Physical Training) और राइफल ड्रिल के साथ हुई, जिसमें कैडेट्स ने पूरे जोश और अनुशासन के साथ भाग लिया।
दिन की एनसीसी कक्षा में सेकंड ऑफिसर अरविंद राय ने कैडेट्स को आपदा प्रबंधन (Disaster Management) के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी और आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया के महत्व पर प्रकाश डाला।
इसके पश्चात डॉ. अरविंद कुमार सिंह, जो पूर्व एनसीसी मेजर एवं यू.पी. कॉलेज के सेवानिवृत्त प्राध्यापक हैं, ने एक प्रेरणादायक मोटिवेशनल व्याख्यान दिया। अपने संबोधन में उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और बलिदान का उल्लेख करते हुए कैडेट्स को देश सेवा, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता विकसित करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल राकेश रोशन, उप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल संजेश राय, सूबेदार मेजर राजकुमार, लेफ्टिनेंट (एनसीसी) सरनाथ सिंह, लेफ्टिनेंट (एनसीसी) उषा बालचंदानी, सेकंड ऑफिसर अरविंद राय, सेकंड ऑफिसर सुनील कुमार, थर्ड ऑफिसर गिरीश गोधानी तथा समस्त पी.आई. स्टाफ उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments