जौनपुर पुलिस ने मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत महिला सुरक्षा जागरूकता अभियान तेज किया

जौनपुर पुलिस ने मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत महिला सुरक्षा जागरूकता अभियान तेज किया

स्कूलों, कॉलेजों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में महिलाओं और छात्राओं को सुरक्षा की जानकारी दी गई

जौनपुर । उत्तर प्रदेश सरकार की पहल मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 के तहत जौनपुर पुलिस ने महिला सुरक्षा और जागरूकता को मजबूत बनाने के लिए व्यापक अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में जिले की सभी इकाइयाँ महिला हेल्प डेस्क, एंटी रोमियो स्क्वॉड, मिशन शक्ति टीम और बीट पुलिस अधिकारी सक्रिय रूप से जनता तक सुरक्षा का संदेश पहुंचा रही हैं।
महिला हेल्पलाइन और जरूरी नंबरों की जानकारी

अभियान के दौरान महिलाओं और छात्राओं को हेल्पलाइन नंबर और अन्य जरूरी सेवाओं की जानकारी दी गई ।

वीमेन पावर लाइन – 1090

महिला हेल्पलाइन – 181

पुलिस आपात सेवा – 112

सीएम हेल्पलाइन – 1076

स्वास्थ्य सेवा – 102

एम्बुलेंस – 108

साइबर हेल्पलाइन – 1930


महिला सशक्तिकरण योजनाओं की जानकारी

अभियान में महिलाओं को सरकारी योजनाओं के बारे में भी जागरूक किया गया ।

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना

आयुष्मान भारत योजना

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना


एंटी रोमियो टीम की सक्रियता

पुलिस की एंटी रोमियो टीम ने धार्मिक स्थल, कोचिंग सेंटर, पार्क और विद्यालयों के आसपास संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की और आवश्यकतानुसार चेतावनी दी।

पुलिस का कहना है कि यह अभियान समाज में महिला सुरक्षा के प्रति सकारात्मक माहौल बनाने और जन सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से निरंतर जारी रहेगा।

Post a Comment

0 Comments