जौनपुर और कैंसर से सम्बन्ध

जौनपुर और कैंसर से सम्बन्ध
फिरोज अहमद गांधी
प्रिय मित्रो उत्तर प्रदेश के जनपद जौनपुर में बहुत अधिक मात्रा में कैंसर से पीड़ित मरीज़ दिन प्रति दिन बढ़ते जा रहे क्यो आप लोग जानते हैं इसका मुख्य कारण क्या है? इसका उत्तर हा भी है और नही भी क्यों की इसका मुख्य कारण ध्रूमपान है और जो लोग कोई भी नशा नही करते हैं वो भी इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं कारण खान पान रिफाइंड तेल प्लास्टिक की टंकी प्लास्टिक की बोतल में बन्द पानी, प्लास्टिक में खाने पीने के समान का पार्सल। प्लास्टिक में चाय का पार्सल मुख्य कारण है, इन सभी से खुद को बचा कर रखना ही बचाओ का उपाय है।
बहुत से कैंसर पीड़ित को दूसरी बार तीसरी बार ये बीमारी वापस से अपनी चपेट में ले रही है इसका मुख्य कारण अधिकतर वो लोग वापस से ध्रूमपान चोरी छिपे करना शुरू कर देते है। मुख्यता मुंह के कैंसर की बीमारी के लक्षण मुंह के बन्द होने से शुरू होते है और इसके बाद आगे इसमें धीरे धीरे परिवर्तन आना शुरू हो जाता जैसे बार बार मुंह में छाले आना मुंह खुलने में तकलीफ होना फिर धीरे धीरे मुंह का बन्द होना और फिर मुंह के अन्दर छोटी छोटी गांठ आना इत्यादि परिवर्तन आना शुरू हो जाता है, इस लिए आप सभी लोग जो भी तंबाखू सिगरेट शराब इत्यादि का सेवन करते हैं वो लोग अगर ऐसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो तुरन्त डॉ से सलाह ले और नशा करना बन्द करें। जो लोग इससे पीड़ित हैं सर्जरी हो चुकी हैं सब कुछ ठीक से चल रहा है वो ध्रूमपान से अपने आप को बहुत दूर रखे, अधिक तर ऐसे मरीज को वापस से कैंसर हो जाता है क्यों कि सर्जरी के बाद बीड़ी सिगरेट शराब सुरती, खैनी इत्यादि का सेवन जानलेवा है। सुरक्षा ही बचाव है। समय समय पर अपने डॉ से परामर्श लेते रहे अच्छा प्रोटीज युक्त भोजन करे जिस भोजन से हानि होती है वो भोजन ना करे। पूरी तरह से नशा मुक्त रहे अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें आज के लिए इतना ही ।

Post a Comment

0 Comments