मिर्जा जावेद सुल्तान बने राष्ट्रीय लोकदल की अर्बन बॉडी संगठन प्रभारी समिति के सदस्य
जौनपुर । राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मंत्री चौधरी जयंत चौधरी के निर्देश पर पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय ने संगठनात्मक विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इस क्रम में मिर्जा जावेद सुल्तान को राष्ट्रीय लोकदल की अर्बन बॉडी संगठन प्रभारी समिति का सदस्य नामित किया गया है।
पार्टी की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि मिर्जा जावेद सुल्तान को यह जिम्मेदारी उनके संगठन के प्रति समर्पण, राजनीतिक अनुभव और जनसेवा के प्रति सक्रिय योगदान को देखते हुए दी गई है। पार्टी नेतृत्व को विश्वास है कि वे नगरीय निकायों में रालोद की नीतियों और जनहित के मुद्दों को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाएंगे।
रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने विश्वास जताया है कि राष्ट्रीय लोकदल जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए लगातार नए और ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को अवसर दे रहा है। मिर्जा जावेद सुल्तान जैसे प्रतिबद्ध नेताओं का जुड़ना पार्टी के लिए उत्साहजनक है।
मिर्जा जावेद सुल्तान ने रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी एवं पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे पूरी निष्ठा और ऊर्जा के साथ नगरीय क्षेत्रों में रालोद की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।
रालोद सूत्रों के अनुसार, अर्बन बॉडी संगठन प्रभारी समिति का उद्देश्य नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत स्तर पर पार्टी संगठन को सशक्त बनाना है। समिति आने वाले नगर निकाय चुनावों के मद्देनज़र रणनीतिक दिशा तय करेगी और स्थानीय समस्याओं पर संवाद स्थापित करेगी।

0 Comments