ब्लॉक स्तरीय गणित ओलंपियाड परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न
प्रत्येक ब्लॉक से 10 मेधावी छात्र जनपद स्तर के लिए चयनित होंगे
जौनपुर, 1 नवम्बर 2025। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET), जौनपुर के तत्वावधान में आज जिले के सभी विकास खंडों में ब्लॉक स्तरीय गणित ओलंपियाड प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में परिषदीय उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों के चयनित छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग करते हुए अपनी गणितीय दक्षता और तर्क क्षमता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता का उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 (NEP-2020) के अनुरूप छात्रों में गणितीय अवधारणाओं की व्यावहारिक समझ विकसित करना तथा विषय के प्रति उनकी अभिरुचि को बढ़ाना था।
खंड शिक्षा अधिकारियों (BEO) की देखरेख एवं डायट मेंटरों और एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (ARP) के पर्यवेक्षण में परीक्षा पूर्ण शुचिता, निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ संपन्न हुई। परीक्षा के दौरान बच्चों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। उन्होंने गणितीय तर्क, गणना कौशल एवं मानसिक क्षमता पर आधारित प्रश्नों को हल किया। नोडल अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि परीक्षा के पश्चात मूल्यांकन कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। प्रत्येक विकास खंड से शीर्ष 10 मेधावी छात्र-छात्राओं का चयन किया जाएगा, जिनकी सूची 3 नवम्बर 2025 तक अनिवार्य रूप से डीआईईटी कार्यालय को भेजी जाएगी। चयनित विद्यार्थी आगे जनपद स्तरीय गणित ओलंपियाड में प्रतिभाग करेंगे।
प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, जौनपुर डॉ. विनोद कुमार शर्मा ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों एवं डायट मेंटरों को समयबद्धता, पारदर्शिता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए चयन प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने आशा व्यक्त की कि ब्लॉक स्तर पर चयनित छात्र-छात्राएं जनपद स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जनपद एवं अपने विद्यालय का नाम गौरवान्वित करेंगे।

0 Comments