चन्दवक पुलिस की सराहनीय पहल: महिला को खोया हुआ पर्स लौटाया

चन्दवक पुलिस की सराहनीय पहल: महिला को खोया हुआ पर्स लौटाया

जौनपुर । चन्दवक पुलिस द्वारा मानवीय संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई का एक सराहनीय उदाहरण सामने आया है। सोमवार को एण्टी रोमियो टीम की नियमित गश्त के दौरान पुलिस को एक महिला का खोया हुआ पर्स मिला, जिसे पुलिस ने ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देते हुए सुरक्षित रूप से संबंधित महिला को वापस कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रभारी निरीक्षक चन्दवक सत्यप्रकाश सिंह के निर्देशन में उप निरीक्षक मरछू यादव अपनी टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील थे। इसी दौरान रेलवे फाटक के पास सड़क किनारे एक पर्स गिरा हुआ दिखाई दिया। टीम ने पर्स को उठाकर उसकी जांच की तो उसमें आईडी कार्ड और मोबाइल फोन बरामद हुआ।

आईडी कार्ड से पर्स की पहचान ज्योति विश्वकर्मा पत्नी धनंजय विश्वकर्मा निवासी बजरंग नगर, थाना चन्दवक, जनपद जौनपुर के रूप में हुई। बाद में पुलिस द्वारा संपर्क कर ज्योति विश्वकर्मा को थाने बुलाया गया और नियमानुसार पर्स उन्हें सुपुर्द कर दिया गया। पर्स पाकर महिला ने पुलिस टीम के प्रति आभार प्रकट किया।

इस सराहनीय कार्य में शामिल पुलिस टीम के सदस्य—

प्र0नि0 सत्यप्रकाश सिंह, थाना चन्दवक

उ0नि0 मरछू यादव, थाना चन्दवक

उ0नि0 दुर्गा प्रसाद गुप्ता, थाना चन्दवक

म0हे0का0 नीलम शर्मा, थाना चन्दवक

पीआरडी चन्द्रकला, थाना चन्दवक


थाना चन्दवक पुलिस का यह कदम न केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखने बल्कि जनता के विश्वास को मजबूत करने की दिशा में भी महत्वपूर्ण है। ईमानदारी और संवेदनशीलता का यह उदाहरण पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Post a Comment

0 Comments