जौनपुर : कायाकल्प टीम ने जिला अस्पताल का किया सघन निरीक्षण, बेहतर रैंकिंग की उम्मीद
जौनपुर। जिला चिकित्सालय जौनपुर में कायाकल्प मूल्यांकन टीम ने व्यापक निरीक्षण किया। टीम ने अस्पताल की स्वच्छता, सेवाओं की गुणवत्ता, विभागीय व्यवस्थाओं और मरीजों को उपलब्ध सुविधाओं का बारीकी से आकलन किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर से लेकर वार्डों तक सभी प्रमुख इकाइयों का विस्तृत परीक्षण किया गया।
ज्ञात हो कि जिला अस्पताल पिछले पांच वर्षों से लगातार ‘कायाकल्प अवॉर्ड’ हासिल कर रहा है। इस बार भी अस्पताल प्रशासन को उम्मीद है कि व्यवस्थाओं में सुधार और सेवाओं की गुणवत्ता को देखते हुए जिला चिकित्सालय को और बेहतर रैंकिंग प्राप्त हो सकती है।
कई महत्वपूर्ण विभागों का निरीक्षण
निरीक्षण टीम ने अस्पताल के—
वार्ड, मुख्य औषधि भंडार, ब्लड बैंक, एनआरसी, इमरजेंसी, पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी
तथा अन्य प्रमुख विभागों का निरीक्षण कर व्यवस्था की समीक्षा की। टीम ने स्वच्छता, दवा उपलब्धता, आपात सेवा प्रबंधन, मशीनों की कार्यशीलता और मरीज सुविधा से जुड़े सभी बिंदुओं को गंभीरता से परखा।
प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति
निरीक्षण के दौरान अस्पताल प्रशासन भी पूरी तरह सक्रिय दिखा। इस मौके पर—
डॉ. के.के. राय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक
डॉ. वी.के. सोनकर
डॉ. सैफ हुसैन खान
श्रीमती सुशीला यादव (मात्रिका विभाग)
तथा अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
विशेषज्ञ निरीक्षक
कायाकल्प मूल्यांकन के डॉ. मोहम्मद आरिफ और डॉ. मेहता बलम निरीक्षक के रूप में पहुंचे। दोनों विशेषज्ञों ने विभिन्न विभागों की कार्यप्रणाली पर संतोष जताते हुए कुछ सुधारात्मक सुझाव भी दिए।
सकारात्मक संकेत
निरीक्षण के बाद अधिकारियों का मानना है कि जिला चिकित्सालय जौनपुर की वर्तमान व्यवस्था और सुधार की दिशा में किए गए प्रयासों को देखते हुए अस्पताल को इस वर्ष कायाकल्प कार्यक्रम में उच्च स्थान मिलने की पूरी संभावना है।

0 Comments