जौनपुर में भारी वाहनों के लिए ‘नो एंट्री’ समय बढ़ाया गया
मोहम्मद सोहराब
जौनपुर । शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम, जाम-मुक्त और दुर्घटना रहित बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉ कौस्तुभ के आदेशानुसार जौनपुर शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर नियंत्रण जारी है। पहले यह व्यवस्था केवल दिन के समय, प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक लागू थी, जिसमें केवल आवश्यक वस्तुओं जैसे गैस, डीजल, पेट्रोल तथा मेडिकल संबंधी वाहन को छोड़कर अन्य भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहता था।
हालांकि, आगामी विवाह एवं लग्न कार्यक्रमों के कारण शहर में शाम के समय भी यातायात अत्यधिक व्यस्त रहता है और इसके चलते जाम की संभावना बढ़ जाती है। इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने नो एंट्री व्यवस्था का समय बढ़ाने का निर्णय लिया है।
अब इस व्यवस्था के अंतर्गत, दिनांक 24 नवम्बर से दिनांक 10 दिसम्बर तक, भारी वाहनों का जौनपुर शहर क्षेत्र में प्रवेश प्रातः 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक पूर्णतः वर्जित रहेगा।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह निर्धारित समय में शहर में भारी वाहन न लाएं और आवश्यक सावधानियों का पालन करें। इससे न केवल जाम की समस्या कम होगी, बल्कि दुर्घटनाओं की संभावना भी न्यूनतम रहेगी।
पुलिस प्रशासन का मानना है कि इस प्रकार की समयावधि वृद्धि से शहरवासियों के लिए यातायात सुगम रहेगा और सभी लोग अपने कार्यक्रमों और दैनिक आवागमन को बिना किसी परेशानी के पूरा कर सकेंगे।

0 Comments