जौनपुर में बन रहे ऋषि यमदग्नि पार्क के मुख्य अतिथि होंगे केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री: कृपाशंकर सिंह

जौनपुर में बन रहे ऋषि यमदग्नि पार्क के मुख्य अतिथि होंगे केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री: कृपाशंकर सिंह


जौनपुर । केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी से बुधवार को महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री एवं जौनपुर लोक सभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह ने मुलाकात की।

इस मौके पर श्री गड‌करी ने मार्च अथवा अप्रैल में किसी तिथि पर जौनपुर में बन रहे ऋषि यमदग्नि पार्क के उद्‌घाटन के लिए बतौर मुख्य अतिथि आने की सहमति दी। उन्होने इन नेताओं को आश्वस्त किया कि एनएचएआई द्वारा जनपद जौनपुर में चल रही लगभग पांच हजार करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं के उद्‌घाटन एवं शिलान्यास के लिए जौनपुर में होने वाले कार्यक्रम में स्वयं उपस्थित रहने का आश्वासन दिया।

सड़क परिवहन मंत्री ने जौनपुर की दो प्रमुख सड़‌कों मछलीशहर से बरईपार तेजी बाजार कलिंजरा तक जो दो राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने का कार्य करता है, एवं प्रयागराज गोरखपुर मार्ग बाया मुंगराबादशाहपुर सुजानगंज बद‌लापुर शाहगंज को चौड़ीकरण करने के लिए श्री सिंह एवं बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्र की मांग पर अपनी तरफ से इसे पूर्ण करने का आश्वासन दिया।.

Post a Comment

0 Comments