जौनपुर, 05 दिसम्बर 2025 – जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि मा० भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का कार्य जनपद में तीव्र गति से चल रहा है। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर किए जा रहे इस अभियान के लिए इन्यूमरेशन अवधि अब 11 दिसम्बर 2025 तक बढ़ा दी गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि पोलिंग बूथों के सम्भाजन एवं परिवर्तन की अंतिम तिथि भी 11 दिसंबर निर्धारित की गई है। वहीं मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन अब 16 दिसंबर 2025 को तथा अंतिम प्रकाशन 14 फरवरी 2026 को किया जाएगा।
विधानसभाओं में डिजिटाइजेशन की स्थिति संतोषजनक
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी दी कि गणना प्रपत्रों के वितरण एवं संग्रहण के बाद उनके डिजिटाइजेशन हेतु बीएलओ को अध्यापकगण, लेखपाल, अमीन एवं सुपरवाइजरों के रूप में अतिरिक्त सहयोग उपलब्ध कराया गया है। इसके साथ ही जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को समीक्षा कार्य में लगाया गया है।
उन्होंने बताया कि विधानसभाओं में डिजिटाइजेशन कार्य की प्रगति इस प्रकार रही—
बदलापुर : 80.17%
शाहगंज : 79.16%
जौनपुर : 68.72%
मल्हनी : 77.36%
मुंगराबादशाहपुर : 74.27%
मछलीशहर : 76.37%
मडियाहूं : 76.13%
जाफराबाद : 72.57%
केराकत : 80.31%
उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक 76 प्रतिशत से अधिक डिजिटाइजेशन का कार्य पूर्ण किया जा चुका है, जो सराहनीय उपलब्धि है।
राजनीतिक दलों व मीडिया का सहयोग सराहनीय
जिलाधिकारी ने कहा कि पुनरीक्षण प्रक्रिया के दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ लगातार बैठक कर उन्हें अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है तथा उनसे प्राप्त सुझावों को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा एसआईआर प्रक्रिया के प्रति जनता को जागरूक करने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना भी की।
उन्होंने कहा कि जिन बूथों पर प्रगति अपेक्षाकृत कम है, वहाँ अतिरिक्त अध्यापक, सुपरवाइजर तथा कर्मचारी तैनात कर कार्रवाई तेज की जा रही है।
जनपदवासियों से अपील
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के सभी मतदाताओं एवं पात्र नागरिकों से अपील की है कि 11 दिसंबर 2025 तक बढ़ाई गई इन्यूमरेशन अवधि के दौरान अपने गणना प्रपत्र भरकर बीएलओ को अवश्य उपलब्ध कराएँ, ताकि किसी भी पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से छूट न जाए।
प्रेसवार्ता में उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षयवर चौहान, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार, नगर मजिस्ट्रेट इन्द्र नन्दन सिंह, विभिन्न ईआरओ/एईआरओ तथा मीडिया प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

0 Comments