जौनपुर में ब्लैकआउट मॉक ड्रिल सफल, 10 मिनट तक रहा पूर्ण प्रकाश प्रतिबंध
जौनपुर । सिविल डिफेंस द्वारा हवाई हमले जैसी आपात परिस्थितियों में जन-सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुक्रवार को पुलिस लाइन मैदान में ब्लैकआउट मॉक ड्रिल का सफल आयोजन किया गया। यह अभ्यास सायं 6 बजे से 6:10 बजे तक चला, जिसके दौरान कलेक्ट्रेट क्षेत्र, पुलिस लाइन सहित पूरे शहर में पूर्ण प्रकाश प्रतिबंध रखा गया।
ब्लैकआउट का उद्देश्य आपात स्थिति में महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, आवासीय क्षेत्रों, सड़कों एवं आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना था। इस दौरान विद्युत आपूर्ति बंद रखकर बचाव एवं आपातकालीन व्यवस्थाओं का अभ्यास और प्रदर्शन किया गया। मॉक ड्रिल सिविल डिफेंस कोर जौनपुर एवं प्रशासन के सहयोग से संपन्न हुई।
प्रशासन द्वारा पूर्व में ही नागरिकों, प्रतिष्ठानों एवं कार्यालयों से अपील की गई थी कि निर्धारित समयावधि में सभी प्रकार की लाइटें बंद रखें। नागरिकों को घरों में ही रहने, टॉर्च, मोबाइल फ्लैश, माचिस का प्रयोग न करने, धूम्रपान से बचने तथा बाहर निकलने की स्थिति में सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए थे। जहां से प्रकाश बाहर निकल रहा था, उसे काले कागज से ढकने की सलाह दी गई।
यह अभ्यास सिविल डिफेंस वार्डनों की सहायता से संचालित किया गया, जिसका उद्देश्य युद्ध अथवा हवाई हमले जैसी विषम परिस्थितियों में ब्लैकआउट के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना था। प्रशासन ने नागरिकों से शांति बनाए रखने और अभ्यास को सफल बनाने में सहयोग की अपील की।
मॉक ड्रिल के दौरान उपस्थित जिलाधिकारी/नियंत्रक नागरिक सुरक्षा डॉ. दिनेश चंद्र ने कहा कि आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती है, जिसे पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी अवसर पर यह मॉक ड्रिल आयोजित की गई, ताकि आपात परिस्थितियों में आवश्यक तैयारियों और समन्वय का अभ्यास किया जा सके। उन्होंने भूतपूर्व सैनिकों की सक्रिय सहभागिता की सराहना करते हुए कहा कि उनके अनुभव से नागरिक सुरक्षा को नई दिशा मिलती है।
चीफ वार्डन नागरिक सुरक्षा डॉ. मनोज वत्स ने बताया कि मॉक ड्रिल के लिए स्वयंसेवकों एवं संबंधित विभागों को पूर्व में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे, जिसके चलते अभ्यास सफल रहा।
मॉक ड्रिल में मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, एडीएम वित्त एवं राजस्व परमानंद झा, सिटी मजिस्ट्रेट/उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा इंद्र नंदन सिंह, सीओ सिटी आईपीएस गोल्डी गुप्ता, मेजर भूपिंदर सिंह, सीओ सदर देवेश सिंह, सूचनाधिकारी मनोकामना राय सहित अग्निशमन, विद्युत, स्वास्थ्य, परिवहन, पुलिस विभाग, आपदा मित्र एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

0 Comments