मारिया ओरिएंटल कॉलेज में विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन

मारिया ओरिएंटल कॉलेज में विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन
जौनपुर । स्थानीय जगदीशपुर सम्मोपुर स्थित मारिया ओरिएंटल कॉलेज में विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने अपने विज्ञान प्रतिभा, नवाचार और रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी का उद्घाटन सभासद गप्पू मौर्या एवं समाजसेवी अबरार ने किया। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य सूफिया खानम एवं विज्ञान शिक्षक नितिन कुमार के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सभासद गप्पू मौर्या ने शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने छात्रों द्वारा प्रस्तुत मॉडल और प्रोजेक्ट्स का अवलोकन किया तथा उनकी मेहनत और प्रतिभा की सराहना की। मुख्य अतिथि ने कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनियां छात्रों के अंदर वैज्ञानिक सोच, जिज्ञासा और नई खोज करने की प्रेरणा पैदा करती हैं।
प्रदर्शनी में छात्रों ने अंतरिक्ष विज्ञान, पर्यावरण संरक्षण, सौर ऊर्जा, जल संरक्षण, आधुनिक तकनीक, रोबोटिक्स तथा स्वास्थ्य से जुड़े कई नवीन और उपयोगी मॉडल प्रस्तुत किए। बच्चों के उत्साह और उनकी रचनात्मकता को अभिभावकों और आगंतुकों ने खूब सराहा।
इस अवसर पर सभासदअबूज़र, सभासद शाहनवाज़ अहमद , पूर्व सभासद फैसल यासीन सहित क्षेत्र के सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे और कार्यक्रम की सफलता के लिए कॉलेज प्रबंधन की सराहना की।
प्रधानाचार्य सूफिया खानम ने अपने संबोधन में कहा कि मारिया ओरिएंटल कॉलेज सदैव छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत रहता है। उन्होंने विज्ञान शिक्षक नितिन कुमार सहित समस्त शिक्षकों और छात्रों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
कार्यक्रम के अंत में मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया और भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया गया। पूरे आयोजन के दौरान उत्साह, अनुशासन और शैक्षिक वातावरण देखने को मिला।

Post a Comment

0 Comments