जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के आमदहा कचगांव में डा. अमलेश गम्भीर चैरिटेबल ट्रस्ट के बैनर तले लार्ड बुद्धा यूथ के सौजन्य से सामाजिक सेवा मिशन के अन्तर्गत भव्य कार्यक्रम हुआ। इस दौरान कड़ाके की ठंड को देखते हुए लगभग डेढ़ सौ जरूरतमंदों को कंबल वितरित किये गये। वहीं बीमार एवं असहाय लोगों को निशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध कराई गईं। कम्बल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
इस मौके पर मुख्य ट्रस्टी डा. अमलेश गंभीर ने कहा कि निर्बल, बीमार, वृद्ध, दिव्यांग और गरीबों की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। हमारे धर्मग्रंथों में भी सेवा को सर्वोच्च स्थान दिया गया है। किसी के अंतःकरण से निकली दुआ और बद्दुआ दोनों का प्रभाव अवश्य पड़ता है। सेवा के माध्यम से हम जरूरतमंदों का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं जबकि उनके तिरस्कार से मिलने वाली बद्दुआ का प्रायश्चित जीवन में संभव नहीं होता। उन्होंने समाज के सक्षम व्यक्तियों से आगे आकर जरूरतमंदों की सेवा करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए विशेष जागरूकता अभियान भी चलाया गया। इस दौरान मुस्कान कम्पनी की एमडी डा. अंजना भारती द्वारा महिलाओं को निशुल्क सेनेटरी पैड वितरित किए गए और स्वच्छता व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।
इस अवसर पर प्रमोद सिंह (जिलाध्यक्ष जौनपुर), राजकुमार (जिलाध्यक्ष आजमगढ़), सभाजीत गौतम (ब्लाक उपाध्यक्ष बरसठी), राजेश कुमार, संजीव राय, मनोज प्रजापति, विकास कुमार, सुनील कुमार, आरती मौर्या, पुष्पा यादव, अजहर अहमद (मैनेजर अंजना मेसर्स प्रा. लि. कम्पनी), सुपरवाइजर मुस्कान, नेहा सिंह, साधना मौर्य, जया सिंह, जमीला सिंह, पुष्पा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

0 Comments