आईआईएम उदयपुर में अंतिम दिवस प्रशिक्षण संपन्न, प्रमाण पत्र वितरण
जौनपुर। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), उदयपुर द्वारा आयोजित “स्कूल नेतृत्व परिवर्तन कार्यक्रम के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा” विषयक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का अंतिम दिवस सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने सक्रिय सहभागिता निभाई तथा उन्हें सफल प्रशिक्षण पूर्ण करने पर प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यालयों में नेतृत्व क्षमता का विकास कर शैक्षिक व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाना था। आईआईएम उदयपुर के विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा शिक्षा प्रबंधन, नवाचार आधारित शिक्षण, निर्णय क्षमता एवं स्कूल सुधार की आधुनिक रणनीतियों पर विस्तृत जानकारी दी गई।
प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण को अत्यंत उपयोगी बताते हुए कहा कि इससे विद्यालयों के संचालन में सकारात्मक परिवर्तन आएगा और छात्रों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण मिलेगा।

0 Comments