शिया इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

शिया इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
जौनपुर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर शिया इंटर कॉलेज परिसर में देशभक्ति और उत्साह का माहौल देखने को मिला। इस अवसर पर कॉलेज के प्रबन्धक नजमुल हसन नजमी ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान गाया गया, जिससे पूरा वातावरण राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत हो गया।
कार्यक्रम में बोर्ड ऑफ ट्रस्टी के सदस्य शमशीर हसन, प्रधानाचार्य डॉ अलमदार नज़र, अल्लामा बिलाल हसनैन सहित शिक्षकगण, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहीं। सभी ने देश की एकता, अखंडता और संविधान के मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
अपने उद्बोधन में प्रबन्धक नजमुल हसन नजमी ने आज़ादी के दीवानों को नमन करते हुए उनके बलिदान और शहादत को याद किया। उन्होंने कहा कि देश को आज़ादी दिलाने में अनगिनत वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति दी, जिनके संघर्ष और त्याग के कारण आज हम एक स्वतंत्र और लोकतांत्रिक देश में सांस ले रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से संविधान की मर्यादाओं का पालन करने, शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों को अपनाने और देश सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने का आह्वान किया , कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत के साथ किया गया।

Post a Comment

0 Comments