पूर्व जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी, ठगी की कोशिश

जौनपुर। जौनपुर जनपद के पूर्व जिलाधिकारी रह चुके वरिष्ठ आईएएस अधिकारी दिनेश कुमार सिंह के नाम और फोटो का दुरुपयोग कर साइबर ठगी का गंभीर मामला सामने आया है। अज्ञात साइबर अपराधियों द्वारा उनकी फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से संपर्क किया जा रहा है और भरोसा जीतकर ठगी की कोशिश की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फर्जी आईडी से लोगों को मैसेंजर पर संदेश भेजे जा रहे हैं, जिनमें पहले नमस्ते और हालचाल पूछा जाता है, फिर मोबाइल नंबर माँगा जाता है। इसके बाद यह दावा किया जाता है कि उनका एक मित्र “नीरज कुमार, जो भारतीय सीआरपीएफ अधिकारी है,” ट्रांसफर के कारण अपना घर और पुराना फर्नीचर बहुत सस्ते दामों में बेच रहा है।
संदेशों में यह भी लिखा जा रहा है कि सभी सामान अच्छी स्थिति में हैं और “डोंट मिस” जैसे शब्दों का प्रयोग कर जल्दबाज़ी बनाई जा रही है। यह तरीका साइबर ठगों का जाना-पहचाना पैटर्न है, जिसमें सरकारी अधिकारी और सेना का नाम लेकर लोगों का विश्वास जीता जाता है।
सबसे गंभीर बात यह है कि जिस नाम से यह फर्जी आईडी चलाई जा रही है, वह व्यक्ति एक प्रतिष्ठित पूर्व जिलाधिकारी रह चुके हैं, जिससे आम नागरिक आसानी से भ्रमित हो सकता है।
पूर्व जिलाधिकारी दिनेश सिंह ने कहा कि यह प्रोफाइल फर्जी है और फेसबुक पर इसकी रिपोर्ट करें।साइबर विशेषज्ञों की चेतावनी
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के साइबर क्लब के नोडल अधिकारी डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर ने कहा है कि अक्सर सरकारी अधिकारी के फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर साइबर अपराधी इस तरह का कार्य करते हैं। सेना/सीआरपीएफ के नाम पर “सस्ता सामान” बेचने की कहानियाँ अक्सर ठगी का हिस्सा होती हैं।
मोबाइल नंबर साझा करते ही ठग UPI, लिंक या एडवांस पेमेंट की मांग कर सकते हैं।
अगर इस तरह कोई व्यक्ति फर्जी अकाउंट के माध्यम से ऑनलाइन संपर्क करके संदेश भेजें तो फेसबुक पर रिपोर्ट ऑप्शन में जाकर इसकी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। इसके साथ ही cybercrime.gov.in पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

Post a Comment

0 Comments